मंदिर के वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय अनुष्ठान आज से
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_120.html
जौनपुर। धर्म रक्षा मंच की बैठक संस्था के प्रधान कार्यालय पर मुख्य संरक्षक मोहन लाल मौर्य की अध्यक्षता में हुई। मोहल्ला अजमेरी के श्री रामदास हनुमान मंदिर पर हुई बैठक में मंदिर के 12वें वार्षिकोत्सव पर चर्चा हुई। साथ ही बताया गया कि 18 मई की शाम 4 बजे से शुरू होने वाला अखण्ड श्रीरामचरितमानस पाठ का समापन 19 मई की शाम 4 बजे होगा। साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष विशाल अग्रहरि एवं लोगों के प्रति आभार जिलाध्यक्ष ओंकार मौर्य ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर अवधेश सेठ, शिवम् सोनी, अरविन्द साहू, अंकित अग्रहरि, एडवोकेट वरूण मौर्य आदि उपस्थित रहे।