महिला सशक्तीकरण की बड़ी योजना है उज्ज्वलाः किरन श्रीवास्तव

 जौनपुर। भाजपा नगर इकाई के सभी कार्यकर्ता नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने का कार्य पूरी तन्मयता से करेंगे। उक्त बातें नगर अध्यक्ष आशीष गुप्त ने नगर के सभी सेक्टरों की बैठक को सम्बोधित करते हुये कही। पंचमुखी हनुमान मंदिर बाबा जी की कुटिया मछलीशहर पड़ाव पर हुई बैठक में सभी सेक्टरों के संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे। इस दौरान सेक्टर संयोजक डा. राम सूरत मौर्य, अमित श्रीवास्तव, बृजमोहन शुक्ल, गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार 26 मई को अपना दो वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण कर रही है। इस बाबत को 25 मई को विशाल मशाल जूलूस निकाला जायेगा जो राज कालेज के मैदान से शुरू होकर विसर्जन घाट नखास पर पहुंचकर समाप्त होगा। अन्त में सेक्टर संयोजक श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने कहा कि उज्ज्वला योजना महिला सशक्तीकरण की एक बड़ी योजना है जिसमें करोड़ों गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का लाभ मिलेगा। बैठक का संचालन नन्द लाल यादव ने किया। अन्त में आलोक सेठ ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर आलोक मिश्रा, रामसिंह मौर्या, विकास शर्मा, संतोष त्रिपाठी, अजय उपाध्याय, सभासद पति दयाराम गुप्ता, रामकृष्ण नारायणन, लोकेश गुप्त, कृष्णकांत साहू, सुनील गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रहरि, राजेश गुप्ता के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 262917119029429647

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item