जीवन में तरक्की करने के लिए सफाई बहुत जरूरी : D.M
https://www.shirazehind.com/2016/05/dm_19.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज प्रातः 7 बजे
करंजाकला विकास खण्ड के ग्राम सिद्दीकपुर में गांव को शौचमुक्त बनाने के
लिए चौपाल लगाकर योजना के बारे में विस्तार से बताया। ग्रामीण जनता द्वारा
घर-घर शौचालय बनाने तथा उसका उपयोग करने के साथ ही गांव में गंदगी न करने
की अपील किया। उन्होंने बताया कि शौचालय के इस्तेमाल न करने व बाहर शौच
जाने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है जिससे हजारों रूपये व्यय करने के
साथ ही सुख शांति भी छिन जाती है। जनता को बताया कि बाहर शौच पर मक्खियां
बैठती है वही आकर घर में भोजन आदि पर बैठने से अनेक प्रकार की बीमारी को
जन्म देती है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है समाज में एक साथ लोग रहते है
जीवन में तरक्की करने के लिए सफाई बहुत जरूरी है। गांव के आदमी को ही इस
संकल्प को पूर्ण करने के लिए टीम गठित कर किसी को भी बाहर शौच के लिए न
जाने के लिए दो दिन के अन्दर प्रेरित करना होगा। उन्होंने बताया कि जैसे हम
आप अपने जरूरी कार्य के लिए धन एकत्र कर कार्य को पूर्ण करते है न कि
सरकार से धन प्राप्त होने पर करते है। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र
ने अपील किया कि शौचालय बनवाकर उपयोग करे तथा गांव को ओडीएफ भी कराये। इस
अवसर पर उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, डीपीआरओ चूरनराम जायसवाल, राहुल
आदि उपस्थित रहे। अनूप ने शौचमुक्त करने के बारे में व्यवहारिक जानकारी
विस्तार से दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने पूरी टीम को कहा कि वह गांव वालो
के साथ बैठकर शौचमुक्त करने हेतु कार्ययोजना तैयार करे।