भदोही : 1500 वोटर जहाँ होंगे वहाँ बनेगा अलग पोलिंग बूथ

  भदोही  । ज़िले में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने कलेक्टेªट के सभागार में जनपद के समस्त निर्वाचत रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस0डी0एम0) एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन सम्बन्धित बैठक की।
उन्होने समस्त एस0डी0एम0 को पूर्व में निर्देश दिया था कि अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में जीर्ण शीर्ण हो चूके भवन दो किलो मीटर से अधिक दूरी वाले मतदेय स्थल तथा 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों पर एक अतिरिक्त मतदेय स्थल बनाये जाने के लिए संसोधन प्रस्ताव तैयार कर भौतिक सत्यापन किये जाने के क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद में विधानसभा भदोही में 22 मतदेय स्थल ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र में 27 मतदेय स्थल तथा औराई विधान सभा क्षेत्र में 18 मतदेय स्थल इस प्रकार जनपद में 67 मतदेय स्थल बढ़ाये गये। जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो से अपेक्षा की अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों के बी0एल0ए0 की सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करायें। ताकि मतदाता सूची पुनिरीक्षण अभियान एवं आयोग द्वारा समय समय पर चलाये जा रहे कार्यक्रय के सम्बन्ध में नियुक्त बी0एल0ए0 को अवगत कराते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जा चुके। उन्होने सहायक निर्वाचन अधिकारी को कड़ा निर्देश दिया कि राजनैतिक दलों पदाधिकारियों को बढ़े हुए मतदेय स्थल की सूची उपलब्ध करा दे।
  इस अवसर पर समस्त एस0डी0एम0, भाजपा के पदाधिकारी हौशिला प्रसाद पाठक, सपना दूबे, सपा के अब्दूल मजीद अंसारी, एवं शकील रजा, एवं बसपा के गणेश शंकर भारती एवं समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related

news 1137533137982141384

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item