तुम्हारा क्या ? होगा डॉ 0 अशोक मौर्या
https://www.shirazehind.com/2016/06/0_23.html
जौनपुर। स्वामी प्रसाद मौर्या बसपा सुप्रिमो मायावती से एक झटके में नाता तोड़कर प्रदेश की राजनीत में भूचाल ला दिया है। वही बसपा ने जौनपुर के 9 विधान सभा में घोषित किये गए प्रभारियों ( प्रत्यासियो ) को एक एक करके बदलकर जौनपुर की राजनीत में गर्माहट पैदा कर रही है।
मायावती ने पहले बदलापुर से घोषित प्रत्यासी पूर्व विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी को मड़ियाहूं का प्रभारी बनाया इस सीट पर घोषित उम्मीदवार अशोक सिंह का पत्ता साफ कर दिया। लेकिन हैरत की बात यह रही कि रविन्द्र का भी बीएसपी ने टिकट काट दिया उनके स्थान आज तीसरा प्रत्यासी भोलानाथ को उतारा गया । मड़ियाहूं के बाद जफराबाद विधान सभा के घोषित प्रत्यासी डॉ 0 जेपी सिंह पर बसपा की गाज गिरी इस सीट पर मंगलवार को संजीव उपाध्याय को बसपा ने अपना प्रत्यासी घोषित किया उसके ठीक दूसरे दिन यानि बुधवार को शाहगंज विधान सभा का घोषित प्रत्यासी भीम निषाद का टिकट काटकर ओपी सिंह को प्रभारी बनाया गया। बीएसपी द्वारा एक एक करके प्रत्यासी बदले जाने से अन्य सीटों पर घोषित प्रत्यासियो की नींद हराम हो गई है। सबसे हालत ख़राब तो सदर सीट पर घोषित प्रभारी डॉ 0 अशोक मौर्या की है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अशोक मौर्या का टिकट स्वामी प्रसाद मौर्य ने ही दिलवाया था। जब अका ही बसपा से नाता तोड़ दिया तो तुम्हारा क्या ? होगा।
