तीन दिवसीय योग शिविर का समापन
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_411.html
जौनपुर। डीडीएस वेलफेसर सोसायटी के बैनर तले विश्व योग दिवस के अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। इस दौरान योग शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्राणायामों जैसे भस्त्रिका, कपालभाति, उज्जायी, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक युवा भारत पतंजलि के जिला प्रभारी डा. हेमंत कुमार ने कहा कि योग के जरिए युवाओं के अंर्तशक्ति का विकास होता है। युवाओं की शक्ति का केंद्र भी योग है। हमें अपने पूर्वजों से सीखने की जरुरत है वह योग के बदौलत ही लम्बी आयु तक जीते थे, स्वस्थ रहते थे।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आज के युवा एक बहुत बड़ी शक्ति के रुप में है। भारत युवाओं का देश है और जब युवा स्वस्थ रहेगा तो आज पूरा भारत स्वस्थ रहेगा। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि हमें योगी, सहयोगी और उपयोगी बनने की जरुरत है। संचालिका आरती सिंह ने विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज से सभी विद्यार्थी अपने घर पर योग करेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आज पूरा विश्व योग कर रहा है और पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इसमें पीछे नहीं है। ऐसे में सभी लोग दवा की तरह योग को अपनायें और इसे अवश्य करें। इस मौके पर शिक्षक गुरुपाल सिंह, संदीप, माधवी, मीनू सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में डायरेक्टर डीपी सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

