C D O और A D M को दी गई विदाई


जौनपुर। बुधवार देर रात होटल रिवर व्यू में निवर्तमान सीडीओ प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव आई0ए0एस0 एवं अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र का भव्य विदाई समारोह आयोजित जिले के अधिकारियों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, पीडी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी सहित सैकडों अधिकारियों ने उपहार, बुके एवं मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, सीटीओ राकेश सिंह, उपजिलाधिकारी ममता मालवीय, रिंकी जायसवाल, प्रियंका सिंह, वीडीओ सुबास चन्द्र सरोज, देवेन्द्र प्रताप सिंह, जयेश कुमार सिंह, शेषनाथ चौहान, अरूण कुमार पाण्डेय, तहसीलदार के डी शर्मा, पीके राय, के एन तिवारी, अधि0अभि0 जल निगम एमआई अन्सारी, नलकूप चन्द्र शेखर सिंह आजाद, श्रमायुक्त बीएन दुबे, बीएसए गजराज यादव, प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर, पिछडा वर्ग अधिकारी शैलेष राय आदि ने गीत, गजल के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर आर के पटेल, शाहगंज रमाकान्त वर्मा, अधि0अभि0 लोनिवि कृष्ण गोपाल सारस्वत आदि ने सीडीओ एवं एडीएम के कार्यो की प्रशंसा किया। जिलाधिकारी ने अधिकारी द्वय के कार्यो के बारे में बताया तथा उनसे अपेक्षा किया कि किसी न किसी अन्य जनपद में पुनः साथ में कार्य करने का अवसर मिले। निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी पी सी श्रीवास्तव ने जिले के अधिकारियों के साथ तीन वर्ष के सकुशल कार्य करने में दिये गये सहयोग के लिए एवं जिले में आई0ए0एस0 कैडर प्राप्त होने के लिए सदैव याद करते रहेगे। निवर्तमान अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र ने जिले के अधिकारियों एवं जिलाधिकारी के कार्य के लिए सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पीडी तेज प्रताप मिश्र ने किया।

Related

news 4509771065332811859

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item