पुरानी पेंसन बहाली के लिए जुलाई से शिक्षक करेंगे आंदोलन : रमेश सिंह

जौनपुर। उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई की एक आवश्यक बैठक जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आज संगठन के कैम्प कार्यालय में आहूत की गयी। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने विगत 19-20 जून को मथुरा जनपद में आयोजित प्रान्तीय ग्रीष्म कालीन शैक्षिक संगोष्ठी में लिये गये निर्णयों एवं उसकी सफलता पर प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुये हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित संगठन के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि संगठन ने सर्वसम्मति से पुरानी पेंशन बहाली को प्रथम मांग बनाते हुये इसकी बहाली हेतु जुलाई माह में कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता कर आन्दोलन के लिये व्यापक स्तर पर रणनीति बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सातवें वेतन आयोग की
सम्भावित खामियों पर चर्चा-परिचर्चा की गयी तथा उसकी विसंगतियों को दूर कराने के लिये कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता कर सरकार के विरु( आन्दोलन करके विवश किया जायेगा।
बैठक में उपस्थित मण्डलीय मंत्री डा0 प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय हेतु सरकार जान-बूझकर हीला हवाली कर रही है। शीघ्र ही प्रदेश नेतृत्व ने सरकार से वार्ता कर मानदेय दिलाने का संकल्प लिया है। बैठक में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष डा0 राकेश सिंह ने कहा कि शैक्षिक संगोष्ठी में यह निर्णय लिया गया है कि आगामी दिसम्बर माह में साधारण सभा के सदस्यों द्वारा प्रदेशीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचन का निर्णय लिया है तत्पश्चात कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा अन्य प्रदेशीय पदाधिकारियों के निर्वाचन का भी निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है।
जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि शैक्षिक संगोष्ठी में निर्णय लिया गया है कि विनियमितीयकरण में जानबूझ कर शिक्षा निदेश द्वारा बार-बार अवरोध उत्पन्न करने पर प्रमुख सचिव शिक्षा निदेशक से प्रदेश नेतृत्व वार्ता करेगा यदि उन्होंने इसकी अवहेलना की तो प्रदेश स्तर पर संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने बताया कि जनपद जौनपुर सम्पूर्ण प्रदेश में सदस्यता शुल्क जमा करने में अग्रणी रहा। उन्होंने शिक्षकों को संगठनिक कार्य में सहयोग देने हेतु आभार प्रकट करते हुये सभी शिक्षक साथियों को बधाई दी।
बैठक में विजय बहादुर यादव, रविन्द्र प्रसाद मिश्र, अतुल सिंह, डा0 रणजीत सिंह, मो0 आजम खां, जय प्रकाश सिंह, समर बहादुर, अजय सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, समर बहादुर, दिलीप सिंह, प्रहलाद सिंह, सुनील सिंह, राम अचल यादव, प्रमोद सिंह, महेन्द्र दूबे, दिनेश यादव, परमात्मा यादव, इन्द्र बहादुर ंिसंह  आदि उपस्थित रहे।  संचालन जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने किया।

Related

news 2080991733787834146

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item