29 जून से 1 जुलाई तक बंद रहेगा जौनपुर - फ़ैजाबाद रेल मार्ग
https://www.shirazehind.com/2016/06/29-1.html
जौनपुर। वरिष्ठ खण्ड अभि0 रेलपथ उ0रे0 शाहगंज ने जनसामान्य को अवगत कराया है कि रेलवे समपार सं0 58/ए (खेतासराय से शाहगंज के मध्य मुख्य मार्ग) का वार्षिक अनुरक्षण एवं समपार के खराब स्लीपर बदलने का कार्य दिनांक 29 जून 2016 से 1 जुलाई 2016 तक होना निश्चित हुआ है कार्य के दौरान समपार 58/ए प्रातः 7 बजे से सायं 8 बजे तक सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा तथा रात्रि में केवल हल्के वाहन ही जा सकेगे। वैकल्पिक व्यवस्था स्वरूप समस्त सड़क यातायात आजाद बाजार-खुटहन -शाहगंज, शाहगंज-खुटहन-बदलापुर-जौनपुर हेतु यातायात जारी रहेगा।
