25 जून को आयुक्त वाराणसी करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2016/06/25_24.html
जौनपुर। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि आयुक्त वाराणसी मण्डल नितिन रमेश गोर्कण 25 जून को 11 बजे समग्र ग्राम प्रेमापुर, विकास खण्ड करंजाकला का निरीक्षण एवं अपरान्ह 2 बजे से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निरीक्षण एवं बैठक में अद्यावधिक प्रगति विवरण के साथ स्वयं उपस्थित रहेगे।

