जल्द ही दोनों पैरो से दौड़ेगा किसान का एक बेटा

जौनपुर। जिले के किसान का एक बेटा करीब 21 वर्षो बाद अपने दोनों पैरो पर खड़ा ही नहीं होगा बल्कि अपनी क्षमता के अनुसार दौड़ेगा। यह सम्भव हो सका है जिले के युवा सपा नेता विकास यादव के प्रयास से। विकास ने किसान के बेटा की पैर किशोरा अवस्था में कट जाने के कारण एक पैर के सहारे जीवन यापन करने की व्यथा  सीएम अखिलेश यादव को सुनाई तो उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से कृतिम पैर लगाने के लिए एक लाख रूपये दिया है।  


बक्शा थाना क्षेत्र के ककोहिया गांव निवासी स्व 0 सर्वजीत यादव के पुत्र मनोज यादव पैर मात्र 13 वर्ष की उम्र में सन 1993 में पम्पिंग सेट के पट्टे में फसने के कारण दाहिना पैर कट गया था। मनोज एक पैर के सहारे जीवन यापन करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी बेरोजगार है। वह खेती के सहारे अपना जीवन यापन कर रहा है। नवम्बर 2015 में मनोज की मुलाकात युवा सपा नेता विकास यादव से हुई तो विकास उसका दर्द समझते हुए उसे आश्वासन दिया कि उसका कृतिम पैर लगवाने की सिफारिश मुख़्यमंत्री से करूँगा। विकास ने 2 दिसम्बर को मुख़्यमंत्री के आवास पर जाकर मनोज का दर्द बयां किया तो अखिलेश ने तुरंत उसका पैर लगवाने का फरमान संबन्धित अधिकारियो को दिया। जिसका परिणाम है आज पैर लगाने के लिए मुख्यमंत्री के खाते एक लाख रूपये हस्पिटल पी एण्ड ओ रेहाब इंद्रा नगर लखनऊ के खाते में ट्रांसफर हो गया। हस्पिटल जल्द पैर तैयार करके मनोज को दोनों पैरो पर खड़ा कर देगी। 

Related

news 975432935804227355

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item