जौनपुर के डीएम बने एक बेटी के पिता
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_709.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी की पत्नी मेघा गोस्वामी ने आज वाराणसी स्थित एक निजी नर्सिगं होम में एक बेटी को जन्म दिया है। डीएम को बेटी पैदा होने की खबर मिलते ही पूरे कलेक्ट्रेट परिसर और विकास भवन के अधिकारियों कर्मचारियों और शुभचिंतकों खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैै। लोग फोन पर ही डीएम को बधाईयां देने में जुट गये। उधर कलेक्ट्रेट और विकास भवन में स्थित सभी विभागो में मिठाईयां बांटी गयी। डीएम आज से एक बेटा और एक बेटी के पिता बन गये है। यह संयोग ही है कि पांच वर्ष पूर्व आज ही की तारीख में इसी नर्सिगं होम में अद्विक नामक बेटे ने जन्म लिया था।

