अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_774.html
जलालपुर( जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के मकरा चौराहा के समीप
कोलडिपो के सामने शनिवार के भोर मे अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक युवक
की मौत हो गयी ।बताते है कि रामू कन्नौजिया उम्र 22 वर्ष पुत्र मनोज
कन्नौजिया निवासी डुमराव थाना डुमराव जिला बक्सर बिहार आशिर्बाद होटल पर
वेटर का कार्य करता था वह किसी कार्य हेतु होटल से बाइक लेकर जा रहा था कि
किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।घटना
की सूचना पाते ही यस आई सुरेंद्र कुमार दुबे ने मौके पर पहुँच कर शव को
अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।

