विद्युत ट्रांसफार्ममर जलने से रोजेदार बेहाल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_997.html
जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय कस्बे मे लगा ट्रांसफार्मर विगत 4 दिनों से जल
जाने के कारण रोजेदार भीषण गर्मी से बेहाल हो गए है। और समूचा कस्बा अंधकार
में डूबा हुआ है। एक तरफ रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए शासन द्वारा
सेश्डुल चेंज करके रोजेदारों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है और
जले हुए ट्रांसफार्मर को अविलंम्ब बदलकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने
का आदेश जारी है। वही विद्युत विभाग के लापरवाही का आलम यह है कि चार दिनों
से जला विद्युत ट्रांसफार्मर अभी तक बदला नहीं जा सका है। जिसको लेकर
कस्बे वासियो तथा रोजेदारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा ।

