अमित शाह के आगमन पर पूरा जौनपुर जनपद भाजपामय रहेगा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_274.html
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय “एडवोकेट” ने राजेश श्रीवास्तव के नेत्रित्व में बनी ३५ सदस्यीय कमेटी को ज़िम्मेदारी बाँटटे हुए कहा की अमित शाह के आगमन पर पूरा जौनपुर जनपद भाजपामय रहेगा, उन्होंने नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर एक सजावट प्रभारी नियुक्त करते हुए कहा की १०१ स्वागत तोरणद्वार, १० हज़ार भाजपा के झंडे एवं सैकड़ों होडिंग बैनर पोस्टर से अमित शाह का जोरदार स्वागत किया जायेगा चौराहों पर विद्युत् सजावट भी किया जायेगा I उन्होंने बताया कि काशी क्षेत्र के लगभग 26 हजार बूथ अध्यक्ष इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह जनपद के पार्टी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि श्री शाह क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
राजेश श्रीवास्तव ने कहा की नगर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर भव्य सजावट किया जायेगा और पूरे काशी क्षेत्र के १४ जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं कभी स्वागत किया जायेगा I उन्होंने नलकहा कि जनपद में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से ही कार्यकर्ता अति उत्साहित हैं। वे बूथ सम्मेलन को सफल बनाने में प्राण प्रण से तैयार हैं।
बैठक में संचालन समिति के सदस्यगण डॉ. उमाशंकर प्रजापति, संतोष आर्या, मनीष सेठी, महेंद्र गुप्ता, डॉ. राकेश चन्द्र दूबे, गौरव श्रीवास्तव, डॉ. विजेंद्र सिंह, श्रीकांत सोलंकी, विकास पंडा, शहंशाह हुसैन, राजवीर सिंह दुर्गवंशी, प्रशांत सिंह, अतुल गुप्ता, रामकृष्ण बिन्द बाबाजी, विष्णु गुप्ता, अंकुर पाल, अभिषेक सिंह पप्पू, दीपचन्द सोनी, अजीत मौर्य, अरुण प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे I अंत में राजवीर सिंह दुर्गवंशी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया I
