भदोही में बदमाशों ने चाकू की नोक पर कालीन कारोबारी से 4 लाख लूटा
https://www.shirazehind.com/2016/06/4_17.html
भदोही। जिले के शदर कोतवाली के पकरी तिराहे पर आज दोपहर पल्सर सवार दो अज्ञात बदमाशो ने एक कालीन व्यापारी से चार लाख रूपया लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही कालीन कारोबारियों सहित में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी अरविन्द भूषण पाण्डेय संगम क्राइम ब्रांच की टीम पहुंचकर जांच में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक कालीन कारोबारी भदोही नगर के स्टेशन रोड स्थित पीएनबी से चेक द्वारा चार लाख रूपये निकालकर वापस कालीन कंपनी जा रहा था, तभी यह घटना घटी है। कालीन कारोबारी ने बदमाशो का कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन चिल्लाया। सिविल लाइन स्थित आदर्श कालीन एक्सपोर्ट के सुभाष केशरी अपने चचेरी भाई आशीष केशरी के साथ भदोही नगर के पंजाब नेशनल बैंक से चेक द्वारा चार लाख रूपया निकालकर वापस सिविल लाइन अपने कालीन कंपनी पल्सर मोटरसाइकिल से जा रहे थे मोटरसाइकिल आशीष केशरी चला रहे थे। जबकि बैग में पैसा टांगकर पीछे सुभाष केशरी बैठे थे । जैसे ही वह बैंक से थोड़ी दूर पकरी तिराहा स्थित रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे । तभी दो अज्ञात पल्सर सवार बदमाशो ने आगे बाइक खड़ी कर चाकू से उसके बैग का पट्टा काट दिया और बैग लेकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डाॅ. अरविंद भूषण पाण्डेय सहित क्राइम ब्रांच की टीम व भदोही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर पंजाब नेशनल बैंक व एक होटल की सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डाॅ. अरविंद भूषण पाण्डेय ने कहा कि लूट के मामले का खुलासा शिघ्र कर लिया जाएगा।इस घटना से कालीन कारोबारियों में भय और दहशत है ।