तहसील दिवस हेतु 6 माह का रोस्टर जारी

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने तहसील दिवस का आगामी 6 माह का चक्रानुक्रम रोस्टर जारी किया है जिसमें 5 जुलाई 2016 को प्रथम मंगलवार को तहसील मडियाहॅू में डीएम, सदर में एडीएम, मछलीशहर में सीआरओ, 19 जुलाई को तृतीय मंगलवार को सदर में डीएम, बदलापुर में एडीएम, शाहगंज में सीआरओ, 2 अगस्त को मछलीशहर में डीएम, मडियाहॅू में एडीएम, केराकत में सीआरओ, 16 अगस्त को बदलापुर में डीएम, शाहगंज में एडीएम, मडियाहॅू में सीआरओ, 6 सितम्बर को शाहगंज में डीएम, मछलीशहर में एडीएम, सदर में सीआरओ, 20 सितम्बर को केराकत में डीएम, बदलापुर में एडीएम, शाहगंज में सीआरओ, 4 अक्टूबर को मडियाहॅू में डीएम, सदर में एडीएम, मछलीशहर में सीआरओ, 18 अक्टूबर को सदर में डीएम, शाहगंज में एडीएम, बदलापुर में सीआरओ, 1 नवम्बर को मछलीशहर डीएम, केराकत में एडीएम, मडियाहॅू में सीआरओ, 15 नवम्बर को बदलापुर में डीएम, मडियाहॅू में एडीएम, शाहगंज में सीआरओ, 6 दिसम्बर को शाहगंज में डीएम, सदर में एडीएम, मछलीशहर में सीआरओ, 20 दिसम्बर को केराकत में डीएम, बदलापुर में एडीएम, मडियाहॅू में सीआरओ की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त निर्धारित तहसील दिवस के किसी दिवस को अवकाश होगा तो वह तहसील दिवस अगले कार्य दिवस में आयोेजित किया जायेगा।

Related

news 4948510945366339566

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item