सीडीओ ने की समीक्षा बैठक
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_303.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पी सी श्रीवास्तव की अध्यक्षता
में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं
की समीक्षा हुई। जिसमें चलचित्र के माध्यम से डी.पी.एम. सत्यव्रत त्रिपाठी
ने योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0
रविन्द्र कुमार ने जे.एस.वाई. योजना वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 की समीक्षा
किया तथा बैंकों में शून्य बैलेन्स पर खाता खोलने में आ रही समस्याओं का
निदान करने के लिए एल.डी.एम. को बैंकों को पत्र प्रेषित करने का निर्देश
दिया। माताओं एवं बच्चों के आपरेशन में वर्ष 2014-15 में अपूर्ण लक्ष्य को
एक सप्ताह तथा वर्ष 2015-16 में के लक्ष्य को दो सप्ताह में पूर्ण करने का
निर्देश दिया। वर्ष 2016-17 में मदर एवं चाइल्ड के रजिस्टेशन का कार्य एक
सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। परिवार नियोजन के कार्य में प्रगति
लाने के लिए आशा एवं ए.एन.एम. के साथ बैठक कर शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने
का निर्देश दिया। समाजवादी पेंशन योजना में टीकाकरण एवं परिवार नियोजन के
उपकरण को भी वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी
डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि मिशन इन्द्र धनुष फेज-3 के कार्यक्रम में
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में दिनांक 7 जून से 14 जून तक
टीकाकरण अभियान में माताओं का लक्ष्य 8612 के सापेक्ष उपलब्धि 9698 रही जो
113 प्रतिशत है साथ ही बच्चे का लक्ष्य 28377 के सापेक्ष उपलब्धि 29463
रही जो 104 प्रतिशत रही।
इस
अवसर पर डा. आई.एन. तिवारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, एस.एम.ओ.
डब्ल्यू.एच.ओ. जौनपुर डा. रचना अग्रवाल, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डा.
ए.के. सिंह, डा. ए.के. शर्मा, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, सहायक
श्रमायुक्त बीएन दुबे, सहायक अभि.लघु सिचाई उमाकान्त त्रिपाठी, मत्स्य
अधिकारी एस. के मिश्र, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।