5.31 लाख पौधों का रोपण होगा
https://www.shirazehind.com/2016/06/531_18.html
जौनपुर । प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग एपी पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम ग्रीन यूपी क्लीन यूपी कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्षा काल में माह जुलाई के किसी एक दिन 24 घंटे में लगभग 6500 स्थलों पर 5 करोड़ जिले में 5.31 लाख पौधों का रोपण कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जाना है तथा इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है कि अपने क्षेत्र/रेंज के मंत्री, सांसद, विधायकगण तथा सलाहकारों एवं विभिन्न आयोग के अध्यक्षों से तत्काल सम्पर्क कर उनके पसन्द के रोपण स्थल पर वृक्षारोपण हेतु उनकी सहमति प्राप्तकर इस कार्यालय को एक सप्ताह के अन्दर अवगत करायें।

