कई दिनों से लाकप में रखने का आरोप



 जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा गांव में हुए सड़क हादसे के बाद तोड़ फोड़ और आगजनी के मामले में पुलिस ताण्डव मचा रही है । कई निर्दोष लोगों को थाने के लाकप में रखकर कई दिनों से प्रताड़ित कर रही है। उन्हे खाने पीने को नहीं दिया जा रहा है और नहीं चालान न्यायालय भेजा जा रहा हैै। जनपद इलाहाबाद के फूलपुर थाना क्षेत्र के वंशराज पुर गांव निवासी संदीप कुमार सरोज ने शनिवार को जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया है कि उसके पिता को गिरफ्तार कर 16 जून से जफराबाद थाने में रखा गया है। इसी प्रकार से रिंकू पुत्र प्रेम चन्द, राजन पुत्र रामसूरत, सभाजीत पुत्र प्रवीण कुमार, रमेश मिश्रा आदि को भी इसी मामले में इसी थाने में रखा गया है। आज तक इनका चालान नहीं किया गया। इनके खिलाफ पुलिसिया उत्पीड़न की कार्यवाही की जा रही है। उन्हे भोजन पानी आदि नहीं दिया जा रहा है। उन्होने मांग किया कि उसके पिता एवं अन्य अभियुक्तों तत्काल प्रभाव से मुक्त करने का आदेश देने की कृपा करें।

Related

news 3793590516641902659

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item