लोहिया पार्क निर्माण के लिए खुदाई शुरू
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_190.html
जौनपुर। नगर के लोगों के लिए एक अच्छे पार्क की व्यवस्था शासन द्वारा किया जा रहा है। कृषि विभाग परिसर स्थित लोहिया पार्क का निर्माण जल्दी ही शुरू हो जाएगा। उद्यान विभाग के निर्देशन में कार्यदायी संस्था ने नाप-जोख के बाद जेसीबी से खुदाई का काम शुरू हो गया है। । इस पार्क के निर्माण हेतु 1.5 करोड़ रुपये शासन से स्वीकृत हुए हैं। नगर क्षेत्र में मनोरंजन के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है। रख-रखाव न होने से वन विहार पार्क उजड़ा चमन बन गया है वहीं खरका कालोनी, अनुपम कालोनी, भगत सिह पार्क समेत अन्य की भी स्थिति दयनीय है। अवकाश के दिनों बच्चे मन मसोस कर रह जाते हैं। प्रदेश सरकार ने पार्क के लिए स्वीकृति प्रदान किया। शासन के निर्देश पर कई स्थानों पर जमीन की तलाश की गई लेकिन अड़ंगेबाजी के चलते बात नहीं बनी। काफी जद्दोजहद के बाद कृषि विभाग परिसर स्थित लगभग आठ बीघा 1.937 हेक्टेयर जमीन को पार्क के लिए स्थानांतरित किया गया। मार्च माह में पहली किस्त 90 लाख रुपये अवमुक्त भी की गई लेकिन विलंब के चलते कुछ धनराशि वापस हो गई। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा ने नक्शा स्वीकृत होने के बाद नाप-जोख किया है। चहारदीवारी निर्माण के लिए नींव की खुदाई शुरू हो गयी है। उपनिदेशक उद्यान अनिल सिह ने बताया कि चहारदीवारी व नलकूप के लिए 29 लाख रुपये कार्यदायी संस्था को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में दिसंबर माह तक कार्य पूरा कर पार्क जनता को समर्पित करने का आदेश दिया गया है। इस प्रस्तावित पार्क में आकर्षक फव्वारा, मार्निंग वाक के लिए वाकिग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, आकर्षक लान, प्रकाश, सुलभ शौचालय के साथ ही प्रभारी व दो माली आवास तथा पंप हाउस कम गोदाम का निर्माण किया जायेगा।

