जर्जर सड़कें शहर की सुन्दरता में मखमल में टाट



जौनपुर। प्रशासन द्वारा जहां नगर की सुन्दरीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है और मलवा अनेक स्थानों पर पड़ा हुआ मार्ग अवरोध बन रहा है। वहीं जर्जर सड़कें शहर की सुन्दरता में मखमल में टाट का पैबन्द साबित हो रहा है। शहर के कोतवाली चैराहे की सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गयी और उसमें जलजमाव बना हुआ है। इसी प्रकार जौनपुर वाराणसी मार्ग पर अनेक स्थानों पर सड़कों की दुर्दशा बनी हुई है। टीडी कालेज के पास तो दो दो फुट के गढ़ढे बन गये है। मुख्य मार्ग चलने योग्य नहीं है। लाइन बाजार कलेक्ट्रेट मार्ग की खस्ताहाल से चलना दुश्वार साबित हो रहा है। लोगों का कहना है कि सड़कों की दशा सुधारी नहीं जा रही है और सुन्दरीकरण के नाम पर दुकान तथा मकान मनमाने तरीके से गिराकर लोगों के समक्ष दुश्वारियां पैदा की जा रही है। फोटो 02- कोतवाली चैराहे के निकट पटरी पर गढ्ढे में जलजमाव।

Related

news 5901751221987904594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item