किशोरी को भगाने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_250.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव से भगाई गई किशोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सरपतहां थाना क्षेत्र सूरापुर निवासी छात्र हरीश जो कि इसी वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण किया है, 16 जून को अपने पिता रामविलास मौर्य, माता फूलमती, भाई गिरीश कुमार व मनीष कुमार को लेकर सुनियोजित ढंग से बोलेरो से लड़की के घर के पास स्थित खड़न्जे पर पहुंचे और फोन से किशोरी को दरवाजे के करीब खड़ी बोलेरो के समीप बुलाये। जैसे हैं लड़की बोलेरो के पास पहुंची किशोरी के परिजन जबरदस्ती उसे खींचकर गाड़ी में बिठा लिए और उसे लेकर भागने लगे। कुछ दूर पर खड़ी मां लड़की को जबरदस्ती खींच कर गाड़ी में बिठाते हुए देख अपनी पुत्री के बचाव में चिल्लाने लगी, लेकिन आरोपी तेज गति से वाहन चलाते हुए किशोरी को लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पता लगने पर किशोरी की मां अपने पुत्री को लेने सूरापुर उक्त लोगों के यहां गई, जहां परिजनों ने उसे डांट कर भगा दिया। पीड़िता की मां ने घटना के संबंध में थाने पर तहरीर दी है। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हरीश ,उसके पिता रामविलास मौर्य ,माता फूलमती भाई गिरीश कुमार, मनीष कुमारतथा वहन जिनका निवासी सूरापुर के नाम सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। चर्चा के अनुसार किशोर के द्वारा गत जनवरी माह में भी लड़की को भगा ले जाने का प्रयास किया गया था।

