वकीलोें ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_730.html
जौनपुर । जिलाधिकारी के आवास की चहारदीवारी जेसीबी से ध्वस्त कराने के दौरान एक मजदूर की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दीवानी अधिवक्ता संघ ने शनिवार को पूरे दिन कार्य बहिष्कार कर साधारण सभा की बैठक कर जिलाधिकारी व जेसीबी चालक , ठेकेदार व अन्य दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग जिला जज से किया । साथ ही मृतक मजदूर के परिजन को पच्चीस लाख रूपये व घायल को 15 लाख रूपये मुआवजे की मांग शासन से किया । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दीवानी परिसर के अगल बगल मानक विपरीत विध्वंसात्मक कार्यवाही जनहित में रोकने की मांग किया । मामले की प्रशासनिक व न्यायिक जांच हेतु उच्चाधिकारियों व हाईकोर्ट को पत्र लिखा गया ।
