ट्रेन से कटकर वृद्ध की मृत्यु
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_679.html
जौनपुर। ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गयी । घटना शनिवार की दोपहर खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी हाल्ट के समीप की है । वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड पर स्थित उक्त हाल्ट के किलोमीटर 847 के पिलर संख्या 7,8 के बीच एक छत विछत शव ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना गेट मैन को दिया तो स्टेशन अधीचक भास्कर सिंह ने जी आर पी व सिविल पुलिस को दिया जिसे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया ।प्रत्यछ दर्शियों के अनुसार उक्त अधेड़ बीच ट्रैक पर होकर चल रहा था जिसकी उम्र देखने में 60 वर्ष प्रतीत हो रहा था जिसे ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके कई टुकड़े हो गए। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी ।

