विक्षिप्त महिला की कूंए में गिरने से मौत



खेतासराय(जौनपुर)।क्षेत्र के नदौली गांव मायके में आयी एक महिला की शुक्रवार को कूंए में गिरने से मौत हो गयी।घंटो तलाश करने के दौरान महिला का शव घर से पांच सौ मीटर दूर एक कूंए में उतराया मिला।महिला दिमागी तौर पर विक्षिप्त बतायी जा रही है।परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थानान्तर्गत पैनापुर गांव निवासी सुल्तान अहमद की पत्नी नफीसा बानो (29) दो दिन पहले नदौली गांव पिता जुबेर के घर मायके आयी थी।नफीसा बानो मानसिक रोगी बतायी जा रही है।शुक्रवार को वह भोर में घर से निकली थी।परिजन समझे कि वह शौच के लिये गयी होगी।काफी देर बाद वह लौटकर घर वापस नहीं आयी तो परिजन नफीसा की खोजबीन करने लगे।घण्टों बाद नफीसा का शव घर से पांच सौ मीटर दूर पानी से भरे एक कूंए में उतराया मिला।

Related

news 2181756729092565605

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item