जौनपुर के तीन पुलिस के पहलवानो ने जीता गोल्ड मेडल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_918.html
जौनपुर। कानपुर जिले के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस कुश्ती चैम्पियनशिप जिले के तीन पुलिस के जवानों ने विरोधी पहलवानो को अखाड़े में धूल चटाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है । जौनपुर पहुँचने पर एसपी रोहन पी कनय ने तीनो पहलवानो का उत्साह वर्धन किया। इस प्रतियोगिता में जौनपुर से HCP प्रमोद कुमार यादव 86 किलो भार वर्ग में, आरक्षी अजीत दुबे 120 किलो भार वर्ग में औरआरक्षी बलवन्त यादव 74 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेकर तीनों पहलवानों ने अपने- अपने भार वर्ग के प्रतिस्पर्धियों को कङी टक्कर देते हुये स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया और जौनपुर पुलिस का गौरव बढाया।
