बस- ट्रक की टक्कर मे यात्री घायल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_102.html
जलालपुर (जौनपुर) काशी डिपो की बस जौनपुर से वाराणसी की तरफ तेज गति से जा रही बस त्रिलोचन बाजार मे ओवर टेक करने के चक्कर मे खडी ट्रक मे टक्कर मार दिया जिससे बस मे बैठे कई यात्री बुरी तरह घायल हो गये । बाजार के लोग मौके पर पहुच कर बस से घायल यात्रीयों को बस से बाहर निकाला मौके पर पहुचे उघोग व्यापारी मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने सभी घायलो का इलाज स्थानीय अस्प्ताल में कराते हुए घटना की जानकारी थाना प्रभारी जलालपुर को दिया ।आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद घंटो बाद सिपाही मौके पर पहुँचे।इस बात को लेकर व्यापारियों मे आक्रोश व्याप्त है

