अभिनव विद्यालयो में सहयोग हेतु की गयी गोष्ठी

गौराबादशाहपुर(जौनपुर), अभिनव विद्यालय की संरचना तथा परिकल्पना शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा एक बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य है। इन विद्यालयों के सहयोग के लिये समाज के हर तबके को आगे आकर बढ चढ कर सहयोग करना चाहिये। उक्त बातें धर्मापुर ब्लाक पर खण्डशिक्षाधिकारी कार्यालय पर आयोजित अभिनव विद्यालयों में सहयोग हेतु गोष्ठी में बोलते हुये धर्मापुर ब्लाक प्रमुख संगीता सिंह ने कहीं। विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर प्रियंका सिंह ने समाज के हर तबके के लोगों से इन विद्यालयों का तन मन धन से सहयोग करनें का आह्वान किया। ब्लाक प्रमुख संगीता सिंह ने एक अभिनव विद्यालय की सम्पूर्ण डेस्क बेंच बनवाकर देनें की घोषणा की तथा प्राथमिक विद्यालय कर्मही को पूर्ण संतृप्त करने की भी घोषण की। मां मूर्ति फाउन्डेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद नें विद्यालय के एक कक्ष हेतु डेस्क-बंेच अध्यापिका तारा देवी, लालजी यादव, मेवालाल ने भी एक कक्ष हेतु डेस्क-बंेच, संेट जेवियर स्कूल के प्रबंधक मनीष चन्द्रा नें आवश्यक सहयोग देने की घोषणा की। महेन्द्र जी ने दस हजार, केशवपुर प्रधान संतोष मौर्य नें पांच हजार का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। कार्यक्रम में एबीआरसी अजय कुमार मौर्य की सक्रिय भागीदारी रही। अंत में बीईओ ममता सरकार नें लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 5560130905223445819

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item