एटीएम डिटेल पूछ खाते से उडाये पैंतीस हजार
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_760.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), जफराबाद थानाक्षेत्र के बदना गांव निवासी एक व्यक्ति से जालसाजों द्वारा एटीएम डिटेल पूछकर उसके खाते से पैंतीस हजार रूपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है।
जफराबाद थानान्तर्गत बदना गांव निवासी बबलू खान पुत्र आलमगीर द्वारा गौराबादशाहपुर थानें में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसका खाता गौराबादशाहपुर स्टेट बैंक में है। उसने लेन देन के लिये एटीएम कार्ड ले रखा है। उसके मोबाईल पर किसी व्यक्ति ने 7463096964 नम्बर से फोन किया तथा बताया कि उसका एटीएम बंद होने वाला है वह अपना एटीएम नम्बर तथा पिन बत दे ताकि उसे फिर से एक्टिवेट करवा दिया जाय। इसपर उसने अपने एटएम की डिटेल कालर को दे दिया। 10 मिनट बाद ही उसे मोबाईल पर उसके एटीएम द्वारा आनलाईन खरीददारी से पैसे कटने का मैसेज आना शुरू हो गया। जब तक वह बैंक पहुंचकर अपना एटीएम लाक करवाता तब तक उसके खाते से पैंतीस हजार रूपये कट चुके थे।
पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है।

