बिजली गिरी, दो युवतियां झुलसी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_112.html
जौनपुर। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के राईपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवतियां गंभीर रूप से झुलस गयी। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार महराजगंज क्षेत्र क्षेत्र के राईपुर गांव की दो युवतियो 18 वर्षीया अंकिता सिंह पुत्री रणन्जय सिंह व 16 वर्षीयां तनु सिंह पुत्री सुरेन्द्र सिंह शनिवार को अपने घर से कुछ दूरी पर आम बीन रही थी कि अचानक गरज के साथ बिजली गिरने से दोनो झुलस गई उन का इलाज महराजगंज में चल रहा हैं ।