महिलाओं ने शराब की दुकान में जड़ा ताला
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_867.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द के नरवा स्थित शिव मन्दिर व प्राइमरी पाठ शाला के मध्य देशी शराब की सरकारी दुकान हटाने के लिए शनिवार को ग्रामीणों ने जम कर नारे बाजी की तथा घण्टों धरना प्रदर्शन किया। खेतासराय अरन्द मार्ग स्थित नरवा के आक्रोशित ग्रामीण भारी संख्या में महिला व पुरुष सड़क पर उतर आये। शराब की दुकान मन्दिर के सामने से हटाने की मांग करने लगे घण्टों नारे बाजी करते हुए सैकड़ों महिलाओं के साथ ग्राम प्रधान सीता देवी ने उक्त शराब की दुकान में ताला जड़ दिया । बोर्ड को लाकर सड़क पर रख कर तोड़ फोड़ करके अपनी भड़ास निकली और उपजिलाधिकारी शाहगंज को मौके पर आने के लिए मांग किया । सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर मामले को शान्त कराया तथा उपजिलाधिकारी शाहगंज ने फोन पर सप्ताह भर के भीतर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ । कृपा राजभर अजय राजभर ,यशवंत ,इंद्रजीत ,प्यारेलाल ,राजदेव, अशोक आदि लोग उपस्थित रहे।