भाजपा सबका साथ, सबका विकास चाहती है
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_123.html
जौनपुर। प्रधानमंत्री के उज्जवला योजना के तहत बयालसी महाविद्यालय जलालपुर के निकट आयोजित कार्यक्रम मे 14 गरीब महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस का कनेक्शन ,चूल्हा, सिलेण्डर का वितरण किया गया। भाजपा के नेता डा०हरेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीब परिवारों में महिलाएं बहुत कष्ट सहकर खाना बनाती रही है। इसको प्रधानमंत्री ने अपने जीवन काल में देखा है। इसलिये उन्होंने इस योजना को लागू किया है। एक घंटे चूल्हा पर खाना बनाने मे जितना धुआ लगता है उतना नुकसान 40 सिगरेट पीने के बराबर है। आगामी तीन वर्षों मे 5 करोड़ गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये जाने की योजना है। जफराबाद विधान सभा प्रभारी डा० अजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास चाहती है। सरकार गरीबो, किसानो नौजवानों सबके हित मे काम कर रही है, जनता ने अति पिछड़ी जाति के मोदी को अपना नेता और देश का प्रधानमंत्री बनाया। बसपा पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुये कहा कि यह बिकाऊ पार्टी है। विजयचन्द पटेल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनायें गरीबों के लिये है,इन योजनाओ का लाभ उठाये तो गरीबी स्वतः समाप्त हो जायेगी। अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष जलालपुर आमोद कुमार सिंह ने किहा कि भाजपा गांव, गरीब, औऱ किसानो के हित मे काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भाजपा सभी गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध करायेगी। संचालन योगेश सरोज ने किया। इस अवसर पर जटाशंकर सिंह, अशोक सिंह,डिम्पल सिंह, तहसीलदार पटेल,रणविजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

