20 वर्ष पुराने खड़ंजे पर दबंगों का कब्जा



जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के एतकादपुर (इजरी) गांव में दबंगों ने 20 वर्ष पुराने खड़ंजे पर कब्जा कर लिया है, जिससे आवागमन बाधित है। जब इसका विरोध किया जाता है तो दबंग मरने-मारने पर अमादा हो जाते है। इसकी शिकायत भी कई बार थाने पर की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले को संज्ञान में लेकर निस्तारण करने की मांग की है। ज्ञात हो कि उक्त गांव में लगभग 20 वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रधान सहाबल यादव द्वारा गांव में आने जाने के लिए सरकारी खड़ंजे का निर्माण करवाया था। आरोप हैं कि कुछ वर्षों बाद दबंग किस्म के विजय बहादुर यादव उर्फ पप्पू पुत्र रजई, अमरजीत पुत्र रजई यादव, रामसिंगार यादव पुत्र स्व. महादेव व उन लोगों के परिवार ने गोलबंद होकर उक्त खड़ंजे पर धीरे-धीरे कब्जा करना शुरू कर दिया और उस खड़ंजे पर लकड़ी का बड़ा बोटा रखकर रास्ता जाम कर दिया स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट कर लिया। इतना ही नहीं रास्ता रोकने की नियत से उस पर उपली पाथ रहे है, जिससे खड़ंजा उखड़ गया है। साथ ही खड़ंजे पर सीढ़ी भी बना लिये है। गांव के ही हरिशंकर, हीरालाल, अलगूराम, राजेश कुमार, अनिल यादव समेत दर्जनों लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की है और कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि यदि प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं करेगा तो खूनी संघर्ष भी हो सकता है जिससे गांव का माहौल पूरी तरह से खराब हो जाएगा। इधर थानाध्यक्ष विवेक सिंह का कहना हैं कि मामला पुराना है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना हैं कि इसके पूर्व भी कई बार शिकायत की गयी तो सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की मांग की है ताकि गांव के लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

Related

news 2932935767643910809

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item