अराजक तत्वों ने विद्यालय के दरवाजे, खिड़की, फर्नीचर को किया क्षतिग्रस्त
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_151.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के खरचलपुर गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला का ताला तोड़कर कुछ अराजक तत्वों ने अंदर के सारे सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी गुरूवार को सुबह हुई तो विद्यालय प्रशासन ने पुलिस को अवगत कराया। बताया गया कि खिड़की, दरवाजे सहित अन्य फर्नीचर के सामान क्षतिग्रस्त किये गये हैं। इससे हजारों रूपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। आज सुबह गांव की रेखा ने देखा तो ग्राम प्रधान को बताया जिस पर तमाम लोग जुट गये। सूचना पर पहुंची प्रधानाचार्या नीलम ने इसकी शिकायत पुलिस से लिखित रूप से की।