मछलीशहर में आयोजित 25 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन
https://www.shirazehind.com/2016/06/25_30.html
जौनपुर। योग आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से जन-जन को स्वस्थ व खुशहाल रखने के उद्देश्य से पतंजलि योगपीठ व आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में मछलीशहर के शिवगोविन्द महाविद्यालय में चल रहे 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरूवार को यज्ञोपरांत हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि भारत की प्राचीनतम विद्या योग ही उच्च कोटि की साधना पद्धति के साथ एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसकी नियमित व निरन्तर अभ्यास करके स्वास्थ्य को उत्तम बनाते हुये सेवा के साथ जीवन जीने के कौशल को सीखा जा सकता है। इस अवसर पर प्रान्त सह प्रभारी अचल हरिमूर्ति, लाल बहादुर योगी, जयसिंह योगी, प्रेमचन्द, डा. हेमंत, सिकन्दर, संजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, मदन मोहन भट्ट, संदीप यादव, लक्ष्मी, विजयनाथ, अजीत, रविकांत, सुरेन्द्र नाथ, जगपत, अमरनाथ गुप्ता, मेवा लाल मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।