डायरिया और मलेरिया का प्रकोप

जौनपुर। कभी तेज गर्मी तो कभी उमस का वातावरण व मौसम का नतीजा कहें या फैली गंदगियों व दूषित वातावरण को कारण मानें। इस समय ग्रामीणांचलों में बीमारियों का पारा इस कदर चढ़ रहा है कि पूरा परिवार ही बीमार हो जा रहा है। ग्रामीणों का नीम-हकीम के यहां बांस की डंडी व दीवार की खूंटी पर ग्लूकोज की बाटल लटकाकर उपचार चल रहा है। डायरिया, मियादी, मलेरिया आदि बीमारियों की चपेट में तमाम बूढ़े-बच्चे व जवान सभी हैं। इन बीमारियों को गंदगी से बढ़ावा मिल रहा है। गांवों में गंदे पानी का जमाव, बजबजाती नालियां, गोबर आदि गंदगी के कारण डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं। कहने को तो बिना डिग्री के नीम हकीम हैं पर बीमारियों में तो यही गरीब व निर्धन बीमारों का सहारा बने हैं। इनके अलावा अन्य कोई उपाय भी नहीं है। तत्काल प्राथमिक उपचार इन्हीं चिकित्सकों के यहां हो जाने से मरीज राहत में आ जाते हैं।

Related

news 3533313080374024127

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item