रमजान में ज्यादा बिजली समस्या: महफूजुल



 जौनपुर । रमजान माह के दूसरे जुमे को विभिन्न मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी रही। अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, शिया जामा मस्जिद, लाल दरवाजा, सिपाह, बलुआ घाट, शाही किला शेर मस्जिद, जफराबाद , कजगांव, सैदनपुर आदि मस्जिदों में नमाज अदा की गयी। शिया जामा मस्जिद कसेरी बाजार में नमाज के बाद मौलाना महफूजुल हसन खां ने कहा कि आज आतंकवाद आफत के रूप में दुनियां के सामने है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी मुल्कों को मिलकर कोशिश करनी चाहिए। उन्होने कहा कि जब से रमजान शुरू हुआ अधिक बिजली कटौती होने लगी सहरी के समय तो बिजली पानी नहीं मिल रहा है। अफ्तारी व अजान के समय भी यही हालत है। बिजली रहने पर बोल्टेज बहुत कम रहता है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। आखिर में मुतवल्ली अली मंजर डेजी ने कौम व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ करायी।

Related

featured 3707612902103503397

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item