नहीं बदली बूढ़ूपुर गांव की तस्वीर



जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सांसद डा0 केपी सिंह ने सुइथाकला विकास खण्ड के गांव बूढ़ूपुर को डेढ़ वर्ष पूर्व गोद लिया था। जहां नाम मात्र का ही विकास हुआ है। जबकि सांसद विकास न होने का ठीकरा प्रदेश पर फोड़ रहे हैं। शाहगंज तहसील का यह गांव 9 पुरवे में बसा है। पूरे गांव की आबादी साढ़े चार हजार है। जिसमें अधिकतर पिछड़े वर्ग के लोग निवास करते है। गांव के लोगों को कहना है कि सांसद का गांव के विकास में कोई रूचि नहीं है। क्योकि ढेड़ वर्ष के दौरान सांसद केवल दो बार गांव का दौरा वह भी कम समय के लिए । गांव के विकास के बारे में ग्राम प्रधान केवला देवी ने बताया कि सांसद द्वारा ग्राम सभा के विकास के नाम पर केवल आठ हैण्डपंप 9 सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट और 400 मीटर इण्टर लाकिग सड़क के अलावा कोई कार्य नहीं कराया गया जबकि गांव में विगत चार वर्ष पूर्व निर्माणाधीन एएनएम सेण्टर का निर्माण अधूरा बन कर पड़ा है।

 

Related

featured 4440414830938204694

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item