भासपा की रैली सफल बनाने की अपील
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_675.html
जौनपुर। भारतीय समाज पार्टी की जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को लाइन बाजार में हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव राहुल सिंह सोलंकी ने कहाकि पार्टी की अति पिछड़ा, अति दलित भागीदारी जागरूकता महारैली 9 जुलाई को मऊ के रेलवे मैदान में होगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण राजभर ने बताया कि रैली के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व विशिष्ट अतिथि भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर होगे। सोलंकी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से लाखों की संख्या में पहुंचकर सफल बनाने की अपील किया है। बैठक में जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर, हरिलाल, शंकर प्रसाद, जय प्रकाश , विकास कुमार, प्रमोद दुबे, विजेन्द्र राजभर, राधा, कल्पना, रूही बानो आदि मौजूद रही।

