पट्टीदारों की दबंगई से युवक परेशान , एसपी से लगायी गुहार
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_655.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी जय प्रकाश राजभर को उसके पट्टीदार अनेक प्रकार से प्रताड़ित कर रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष को दिये गये प्रार्थना में जय प्रकाश ने बताया कि उसकी मौरूसी जमीन पर फूल चन्द, हरिश्चन्द पुत्र राम नरायन उसके आबादी की जमीन में चारा मशीन से गुण्डई के बल पर चारा नहीं काटने दे रहे हैं। इतना ही उसके परिवार को सड़क तक जाने से रोक रहे है। मना करने पर गाली देते है और जान से मारने की धमकी देते हैं। उसके घर वालों को भी मार पीट कर परेशान करते हैं। उक्त प्रकरण में गुण्डई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।

