थाने का लगा शीशी कैमरा टूटा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_256.html
जलालपुर( जौनपुर )स्थानीय थाने पर आने जाने वालो तथा थाने की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने के लिए शासन के निर्देश पर लगाया गया ।शीशी कैमरा महीनों से टूटा पड़ा हुआ है ।टूटे हुए शीशी कैमरे के बारे में पुलिस इंस्पेक्टर विवेक सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बंदरों ने उसे तोड़ दिया है ।शीशी कैमरा टूट जाने के कारण जिस मकसद से यह कैमरा लगाया गया है उसका मकसद पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है ।और शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है ।

