कच्चे का तीन सौ , पक्के का चार सौ



जौनपुर। बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर पीड़ित मरीजों से धन उगाही का सिलसिला बदस्तूर जारी है । एक्सरे मशीन होने के बावजूद भी मरीज बाहर से एक्सरे कराने को मजबूर हैं । हड्डी रोग विषेशज्ञ अस्पताल में भले ही दशकों से नही हैं फिर भी मरीज की टूटी हड्डियाॅ सुविधा शुल्क पर यहाॅ जोड़ दी जाती हैं। मरीज का आरोप है कि चिकित्सकों द्वारा दवाॅए भी बाहर खरिदवाई जाती हैं । ग्राम सिंगरामउ निवासी 60 वर्षीय शिवराम मौर्य 10 जून को पेड़ पर से गिर पड़े थे । घायला अवस्था मे परिजन उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर लाए । पीड़ित शिवराम का आरोप है कि डा0 एस सी वर्मा ने बाहर से एक्सरे करवाने के साथ ही दवा भी बाहर से खरिदवाया । पीड़ित का आरोप है कि बाॅये हाॅथ का कच्चा प्लास्टर करने के नाम पर तीन सौ रूपया भी लिया गया । शुक्रवार को पक्का प्लास्टर करने के नाम पर चार सौ रूपया लिया गया । गौरतलब है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा की कवायद करने वाली प्रदेश सरकार के नुमाइन्दों द्वारा मरीजों का भारी पैमाने पर शोषण किया जा रहा है । इस बाबत पूॅछे जाने पर बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा0 एस सी वर्मा ने पीड़ित मरीज के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए एक सिरे से खारिज कर दिया ।

Related

JAUNPUR 8650751242725886726

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item