राहत अनुदान वितरण न होने पर वकीलों का हंगामा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_527.html
जौनपुर । बदलापुर तहसील क्षेत्र के किसानों मे ओलावृष्टि का राहत अनुदान अब तक वितरित न किए जाने से नाराज अधिवक्तासंघ नें तहसील में प्रशासन के खिलाफ शुक्रवार को हंगामा खड़ा कर दिया । प्रशासन के खिलाफ लामबन्द अधिवक्ताओं ने विरोध में अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय लिया । संघ ने यह निर्णय हंगामेदार बैठक के बीच लिया है । बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह तथा संचालन सचिव ज्ञानेन्द्र सिंह ने किया । बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों में वितरित करने के लिए तहसील मे आयी ओलावृष्टि की धनराशि प्रशासनिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ चुकी है । ओलावृष्टि की चपेट मे अपना सब कुछ गॅवा बैठा किसान अनुदान राशि पाने के लिए तहसील का चक्कर काट रहा है । अधिवक्ताओं का आरोप है कि कतिपय राजस्व कर्मियों ने चेक देने के नाम पर कुछ किसानों का शोषण भी किया है । ऐसी तमाम अनियमितता के बावजूद भी तहसील प्रशासन ऐसे गम्भीर प्रकरण पर खामोश है । बैठक को विनोद कुमार सिंह , जीतबहादुर सिंह , राजदेव यादव , हरीलाल पाल , ईशनारायण तिवारी ,राजेन्द्र तिवारी , एन पी सिंह , लालता प्रसाद आदि लोगों ने सम्बोधित किया । बैठक मे मुन्नालाल यादव , अम्बिका यादव , उदधि पाठक , जीतेन्द्र शर्मा , सुभाष यादव आदि लोग मौजूद थे ।
