थानेदार की भेजी आख्या को कप्तान ने लौटाया
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_266.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर कस्बे के एक कोटेदार की दुकान पर महिला सभासद एवं कोटेदार कामता प्रसाद यादव की पत्नी चन्दा देबी पर हंगामा करने तथा जान से मारने की धमकी दिये जाने सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए दी गयी तहरीर के एक माह बीत जाने के बाद भी जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नही किया वही कप्तान द्वारा इस प्रकरण को लेकर मांगी आख्या से असन्तुष्ट कप्तान द्वारा थानाध्यक्ष की भेजी आख्या को बैरंग बापस लौटा दिया जाना क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गया है । शॉप नं० दो के कोटेदार व साहबगंज मुहल्ला निवासी आनन्द जायसवाल ने सभासद चन्दादेबी पत्नी कामता प्रसाद यादव कोटेदार पर दुकान मंे घुस कर हंगामा कर बितरण ठप कराने , बगैर राशन कार्ड के चहेतो को राशन दिलाने तथा इनकार करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बीते १३ मई को थाने पर तहरीर दिया था । जिसकी एक प्रति आनन्द ने पुलिस अधीक्षक को भी पंजीकृत डाक से भेजने के साथ ही जन सुनवायी पोर्टल पर भी भेजा था पुलिस जांच के नाम पर प्राथमिकी को जहां लटकाये रखा है। वही कप्तान ने प्रकरण को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस से आख्या मांग ली । थाने की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को जो जांच आख्या भेजी उसे कप्तान ने असंतोष जनक करार देते हुए बैरंग वापस भेज दिया । जो क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बन गया है । लोगो की माने तो कप्तान के इस कार्यवाही ने पुलिस के सांठ गांठ कर किये प्रयास पर पानी फेर दिया । घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी मुगरा पुलिस प्रथमिकी दर्ज नही कर सकी है । थानेदार की आख्या को पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरंग लौटा देना थानाध्यक्ष की भूमिका पर ऊंगली उठा दिया है । इधर इस मामले को लेकर दोनो पक्षो मे तनाव बरकरार है ।

