’पेट्रो मूल्य वृद्धि वापस ले सरकार



जौनपुर। बदलापुर तहसील परिसर में शनिवार को एसयूसीआई के लोगों ने बार-बार डीजल-पेट्रोल का मूल्य बढ़ाये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए कामरेड प्रमोद कुमार शुक्ल ने कहा कि पहले से ही कमर टूट चुकी किसान-मजदूरों की हालत केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते बद से बदतर होती जा रही है। ऊपर से बार-बार डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है। प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की कमर वैसे ही टूट गयी थी। अत्यधिक लागत के चलते खेती घाटे में जा रही है। अच्छे दिन लाने वाली भाजपा सरकार किसान, गरीब मजदूरों को बुरा दिन दिखा रही है। रविशंकर मौर्य ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी अपने चरम पर है।खाद्य सामाग्री व जीवन रक्षक दवाओं के दाम आसमान छू रहे हैं। आम जनता परेशान और सरकारें मस्त हैं। यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम जनान्दोलन करने को मजबूर होगें। अन्त में डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमत वापस लेने तथा खाद्य सामाग्री व जीवन रक्षक दवाओं के दाम कम करने का मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। इस दौरान इन्दु कुमार शुक्ल, राम आसरे मौर्य,जयप्रकाश पाण्डेय, राजेंद्र तिवारी, सुरेश चंद्र,संजय, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता हरीलाल गुप्त व संचालन मिथिलेश कुमार ने किया।

Related

news 2364225394937330928

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item