बिजली विभाग ने बकायेदारों से ढाई लाख वसूले, सात पर प्राथमिकी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_457.html
जौनपुर। बकाया वसूली एवं चेकिंग अभियान के तहत शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाई करके जहां सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी वहीं बीस कनेक्शन काटकर ढाई लाख रुपये भी वसूला। इस कार्यवाई से बकायेदारों में हड़कम्प मच गया है। एसडीओ एच के प्रजापति व जेई सत्यप्रकाश की टीम ने क्षेत्र के मेढ़ा गांव में अभियान चलाया। जहां पहले से ही बकाये में कटी बिजली के उपभोक्ताओं ने अदायगी किये बगैर बिजली का उपभोग करते पकड़े गये। इस संबंध में जेई ने बताया कि उक्त गांव निवासी राधेश्याम, प्रेम प्रकाश,भोलानाथ यादव, मोहम्मद इरशाद,अनिल सोनी,मुख्तार अंसारी व छोटेलाल जायसवाल की बिजली पहले ही बकाया बिल होने पर काट दी गयी थी। कौन कहे बकाया बिल जमा करने की ऊपर से सभी बिजली जोड़कर चलाते पाये गये। जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। ये सभी एक मुश्त समाधान योजना में भी बकाया बिल नहीं जमा कर सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीस बकायेदारों की बिजली काटकर ढाई लाख रुपये की वसूली भी की गयी है। जेई ने बकायेदार उपभोक्ताओं को चेताया कि अविलम्ब बिल जमा कर दें अन्यथा कार्यवाई के लिए तैयार रहें। इस दौरान मुहम्मद अंसार,कृपाशंकर, हौसिलाप्रसाद आदि कर्मी उपस्थित रहे।

