भदोही : बोले एसपी अपराधियों की गिरफ्तारी करें , वरना एसओ होंगे पैदल

 भदोही ।  पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ0 अरविन्द भूषण पाण्डेय ने ज़िले के समस्त थानाध्यक्षों से अपने.अपने थानों पर लम्बित मुकद्दमों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा थानों पर जमा मालों का निस्तारण आदि की जानकारी लिया । थानाध्यक्ष चौरी व कोईरौना को पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ी हिदायत दी गयी कि यदि उनके थानों पर गिरफ्तारी हेतु शेष बचे वांछित अपराधी नही पकड़े जाते है तो उन पर गाज गिरनी तय है।इस ओर समस्त थानाध्यक्षों को सतर्क दृष्टी रखने की हिदायत दी गयी ।आगामी रमजान त्योहार को देखते हुये समस्त थानाध्यक्ष अपने.अपने थाना पर पीस कमेटी की मिटींग करने एवं क्षेत्रों में भ्रमणशील रह कर रजिस्टर्ड गैंगों की सतत् निगरानी करें तथा अपराधों पर नियन्त्रण लगाने हेतु सक्रिय संदिग्धों को भारी से भारी मुचलकों पर पाबंद करें जिससे किसी भी प्रकार का सामाजिक सौहार्द न बिगड़ने पायें ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद में होटल ढाबे व लाज़ की बहुलता है जिसमे अवांछनिय लोग संरक्षण लेते है।अतएव आपको निर्देशित किया जाता है
कि आप लोग होटल व लाज़ और  ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रतिसार निरीक्षक समस्त थानाध्यक्ष पी0आर0ओ0 व वाचक पुलिस अधीक्षक आदि अधि0कर्म0 गण मौजूद रहे ।

Related

news 866498637560770513

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item