मुख़्यमंत्री संतोष यादव के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_323.html
जौनपुर। सूबे के मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव आज जौनपुर पहुंचकर मथुरा में शहीद हुए थानेदार संतोष यादव को श्रद्धांजलि दिया और उनके परिवार से मिलकर शोक सवेदना प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी को 50 लाख रूपये का चेक प्रदान किया साथ में उनकी पत्नी को नौकरी और बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने की घोषणा किया।
मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव आज सुबह करीब साढ़े दस बजे शहीद संतोष यादव के घर केवटली पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने संतोष की चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया उसके बाद उनकी पत्नी बच्चे माँ भाई समेत पुरे परिवार से मिलकर शोक सवेदना प्रकट किया। उन्होंने पत्नी को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया और पत्नी को नौकरी बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने का एलान किया।
जाते समय पत्रकारों से बात चीत में अखिलेश ने कैराना मामले पर कहा कि यह मुद्दा बे बुनियाद है मामला मीडिया द्वारा उछाला जा रहा है। मुख़्यमंत्री ने कहा कि 2017 में सपा एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।