सीएम के आने की तैयारी पूरी , सुरक्षा के पुख्ता इतजाम
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_991.html
जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल मंगलवार को मथुरा में शहीद हुए एसओ संतोष यादव के पैतृक गाँव जौनपुर के केवटली में पहुचेंगे जहा परिजनों को शोक संवेदना प्रकट करने के बाद आर्थिक सहायता के रूप में पचास लाख रूपये का चेक व पत्नी मिथिलेश को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी देंगे | गौरतलब है की १२ जून को यहाँ मुख्यमन्त्री का कार्यक्रम लगा था पर अचानक मौसम खराब हो जाने के कारन स्थगित हो गया था जिससे परिवार वाले काफी निराश हो गये थे | मुख्यमंत्री के आगमन की खबर से एक बार फिर उनके बुझे हुए चेहरे पर चमक साफ़ दिखाई दे रही है |
सीएम के आने का प्रोटोकाल आते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है हेलीपैड को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है बैरकेटिंग की जा चुकी है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंजाम किया गया है।